हर किसी के पास एक कहानी है : इरफ़ान

गुफ्तगू ... राज्य सभा टी वी पर प्रसारित होने वाला एक ख़ास प्रोग्राम जो अपने फॉर्मेट के दूसरे शोज़ से बिलकुल अलग बिल्कुल अलहदा है।फिल्म और समाज के विभिन्न क्षेत्रोँ में सक्रिय ,रचनात्मक लोगों के साक्षात्कार पर आधारित इस कार्यक्रम के होस्ट हैं सैय्यद मोहम्मद इरफ़ान। इरफ़ान जी की सिर्फ आवाज़ ही नहीं अंदाज़ भी बेहद निराला है। इनकी सबसे ख़ास बात यह है कि ये वो अपने गेस्ट पर बेवजह हावी नहीं होते बल्कि उन्हें पूरी तरह से खुलने और उन्हें उनकी कहानी उन्हीं की ज़ुबानी सुनाने का पूरा मौका देते हैं। इरफ़ान सिर्फ एक अच्छे एंकर ही नहीं बल्कि सामाजिक बदलावों और उसकी प्रवृतियों पर भी अपनी पैनी नज़र रखने वाले एक जागरूक नागरिक भी हैं। गुफ्तगू और रेडियो की दुनिया के बेहद लोकप्रिय और जाने माने एंकर से हमने भी कुछ गुफ्तगू की। इरफ़ान जी , हम अपने इंटरव्यू की शुरुआत भी वहीँ से करते हैं जहां से आमतौर पर आप भी शुरू करते हैं अपने प्रोग्राम गुफ्तगू में , तो सबसे पहले हमें ये बताइये कि आपकी पैदाइश कहाँ की है ? गुफ्तगू तक...