आह से वाह तक का सफर : अर्चना सतीश

आँखों में आत्मविश्वास की चमक , होठों पर आत्मीयता भरी मुस्कान और वाणी में किसी के भी मन को छू जाने वाले ज्ञान और अनुभूतियों का सहज प्रवाह। ये पहचान है उनकी जिन्हे लगभग पूरा लखनऊ अर्चना सतीश के नाम से जाता है। प्रोफेशनली वो एक न्यूज़ रीडर हैं , एंकर हैं लेकिन उनकी पहचान इतनी ही नहीं इससे बहुत ज़्यादा है। वो एक प्रतिभाशाली एंकर और न्यूज़ रीडर होने के साथ साथ एक आध्यात्मिक व्यक्ति भी है।अपने आस पास के लोगों के लिए वो प्रेम , करुणा और सकारात्मक ऊर्जा से भरी हुई उनकी दीदी हैं जिनकी प्रार्थनाओं में एक आध्यात्मिक बल है। जिनसे लोग अपने सुख दुःख बांटने में बिलकुल नहीं हिचकिचाते। यश भारती सम्मान से सम्मानित अर्चना जी अपने आत्मबल से कैंसर जैसे रोग को भी मात दे चुकी हैं। दीदी , आमतौर पर लखनऊ में रहने वाले लोग और खासकर दूरदर्शन आकाशवाणी से जुड़े लोग आपको न्यूज़ रीडर और एंकर के रूप में ही जानते हैं। मैंने भी सबसे पहले आपको इसी रूप में जाना था। यानी एक तरह से ये आपकी प्राथमिक पहचान है। तो सबसे पहले हम आपके इसी रूप की बात करते हैं। कैसे और कब ...