आप मोदी विरोधी क्यों हैं ? : पूजा श्रीवास्तव

आखिर आप मोदी कितना विरोध क्यों करते हो ? ये एक ऐसा सवाल है जो मुझसे अनगिनत बार पुछा जाता है। कभी मुझे कांग्रेसी तो कभी कम्युनिस्ट घोषित किया जाता है और कभी कभी तो देशद्रोही। ये एक अजीब सी स्थिति है जहाँ सत्ता और सरकार की आलोचना करने का अर्थ या तो किसी अन्य पार्टी के समर्थक होना है या देशद्रोही होना है , जहाँ आपके एक निष्पक्ष और जागरूक नागरिक होने की सारी संभावनाओं को ख़ारिज कर दिया जाता है। ये निश्चित एक भयावह स्थिति है जहाँ आपके एक नागरिक होने के अधिकार और संभावना को छीना जा रहा है और आपको एक पार्टी या विचारधारा से ज़्यादा एक व्यक्ति का पपेट बनने पर मजबूर किया जा रहा है क्योंकि अगर आप पपेट नहीं हैं तो देश द्रोही हैं। २०१४ में जब मोदी जी को प्रधानमंत्री के प्रत्याशी के रूप में प्रस्तुत किया...