दर्द, दहशत और खूनी खेल की कहानी है ‘बुलबुल’

एक बड़ी हवेली, उसमें रहने वाले लोगों के कई चेहरे और उनके कई राज । बुलबुल सिर्फ कहानी नहीं, बल्कि त्रासदी है । एक सवाल जो हम सबको अपने आप से पूछना होगा कि हमारे समाज में पुरूष और महिला के लिए दोहरे मापदंड क्यों अपनाए जाते है । उन दोनों के लिए नियम, कानून अलग क्यों है ? औरत को समाज कुलटा कुलछनी कहता है, लेकिन पुरूष को चरित्रहीन क्यों नहीं कहा जाता । क्यों ये समाज एक मासूम बुलबुल को एक चुड़ैल बना देता है । नेटफ्लिक्स की हाल में रिलीज हुई मूवी बुलबुल पुरूषप्रधान समाज का यही घिनौना चेहरा उजागर करती है कि किस तरह एक पुरूष अपनी झूठी मर्दानगी साबित करने के लिए एक औरत के साथ जानवरों से बदत्तर सलूक करता है । यह फिल्म दर्द , दहशत और खूनी खेल के बीच महिला सशक्तिकरण का संदेश भी देती है । बुलबुल फिल्म कास्ट: तृप्ति डिमरी , अविनाश तिवारी , राहुल बोस , परमब्रत चट्टोपाध्याय , पाओली डैम , रुचि महाजन , वरुण पारस बुद्धदेव बुलबुल फिल्म निर्देशक: अन्विता दत्त बुलबुल फिल्म प्रोडयूसर:...