आइए आपको बताते है कि आखिर "मोदी जी थकते क्यों नहीं है?"

रीतिका शुक्ला अमेरिका से वापस लैंड होते ही हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेन्ट्रल विजिटा प्रोजेक्ट पर पहुंच गए। उनके इस एक्शन की हमारे देश की मीडिया ने जमकर तारीफ की। देश का चौथा स्तम्भ कही जाने वाली मीडिया ने मोदी की वाहवाही में ट्वीट किए। मोदी के महिमामंडन करते हुए एबीपी की एंकर रुबिका लियाकत ने तो यहां तक लिख डाला कि , “ मोदी जी आप थकते क्यों नहीं है। थकान शब्द तो मोदी जी की डिक्शनरी में है ही नहीं ” । https://twitter.com/RubikaLiyaquat/status/1442169571226513416?s=20 रुबिका लियाकत ने जो मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े , ठीक वैसा ही ट्वीट बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी किया। ये सभी ट्वीट कापी-पेस्ट किए गए है। लोगों ने कहा, "ऐसी तारीफ सिर्फ राजशाही में होती थी , जब महाराजा की तारीफ उसके मंत्रीमंडल में बैठे चाटुकार मंत्री किया करते थे, अब इसका जिम्मा हमारे देश की मीडिया ने उठा लिया है"। इस तरह की तारीफ को देखकर एक सवाल तो ज़ेहन में जरूर उठता है कि क्या बड़े-बड़े पत्रकार वही मैसेज तो नहीं करते हैं , जो...