आइए आपको बताते है कि आखिर "मोदी जी थकते क्यों नहीं है?"

 

रीतिका शुक्ला

अमेरिका से वापस लैंड होते ही हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेन्ट्रल विजिटा प्रोजेक्ट पर पहुंच गए। उनके इस एक्शन की हमारे देश की मीडिया ने जमकर तारीफ की। देश का चौथा स्तम्भ कही जाने वाली मीडिया ने मोदी की वाहवाही में ट्वीट किए। मोदी के महिमामंडन करते हुए एबीपी की एंकर रुबिका लियाकत ने तो यहां तक लिख डाला कि, “मोदी जी आप थकते क्यों नहीं है। थकान शब्द तो मोदी जी की डिक्शनरी में है ही नहीं




रुबिका लियाकत ने जो मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े, ठीक वैसा ही ट्वीट बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी किया। ये सभी ट्वीट कापी-पेस्ट किए गए है। लोगों ने कहा, "ऐसी तारीफ सिर्फ राजशाही में होती थी, जब महाराजा की तारीफ उसके मंत्रीमंडल में बैठे चाटुकार मंत्री किया करते थे, अब इसका जिम्मा हमारे देश की मीडिया ने उठा लिया है"।

इस तरह की तारीफ को देखकर एक सवाल तो ज़ेहन में जरूर उठता है कि क्या बड़े-बड़े पत्रकार वही मैसेज तो नहीं करते हैं, जो उनको बीजेपी द्वारा व्हाट्सएप किया जाता है। दूसरे शब्दों में कहे, तो कहीं यह पीआर स्टेटजी तो नहीं है, जिसमें यह गोदी मीडिया भी शामिल है।


P.C- GOOGLE

मोदी ने सेन्ट्रल विजिटा प्रोजेक्ट का औचक निरीक्षण किया बहुत अच्छी बात है, क्योंकि यहां पर आम इंसान को नहीं, बल्कि हमारे देश के माननीयों को बैठना है। ऐसे में मोदी का निरीक्षण करना लाजमी है। जो मीडिया मोदी के इस निरीक्षण की वाह-वाह कर रही है, वो मोदी जी से ये क्यों नहीं पूछती कि जितनी तन्मयता से मोदी जी ने सेन्ट्रल विजिटा प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया है, उतने ही उत्साह के साथ किसी हॉस्पिटल या स्कूल का भी निरीक्षण किया हो। इस सवाल का जवाब शायद ही किसी के पास हो.फिर भी हम उम्मीद करते है कि मोदी जी सेन्ट्रल विजिटा प्रोजेक्ट की तरह ही एक दिन किसी हॉस्पिटल या स्कूल का निरीक्षण भी करेंगे।

 अब बात मोदी जी की थकान पर कर लेते है, जिसका जिक्र गोदी मीडिया ने किया है कि मोदी जी थकते क्यों नहीं हैं, इतनी लंबी यात्रा करने के बाद भी निरीक्षण करने पहुंच गए। इस तरह के सवाल बेहद मूर्खतापूर्ण है, क्योंकि वो अमेरिका से कोई साइकिल चला के नहीं आए है। वो अमेरिका से करीब 4500 करोड़ रुपये के एयर इंडिया वन विमान से भारत आए है, जो हम और आप जैसे टैक्सपेयर के पैसों से खरीदा गया है। यह विमान स्पेशली मोदी जी के लिए खरीदा गया है, ताकि उन्हें कोई तकलीफ न हो। इसकी तारीफ खुद गोदी मीडिया ने भी की है कि मोदी का नया विमान किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है।


P.C- GOOGLE

मोदी जी थकते क्यों नहीं है..ऐसी तारीफ करने वाली मीडिया को कोई समझाए कि ऐसे विमान को खरीदने के बाद भी अगर मोदी जी को थकान आएगी, तो यह उनके एयर इंडिया वन विमान का अपमान होगा। मोदी जी के विमान में डबल बेड है। पूरी लग्जरी के साजोसामान है। दूसरे शब्दों में कहे, तो इस विमान को मिनी पीएमो कहते है। विमान से उतरने के बाद भी मोदी जी को आम लोगों की तरह से अपना सामान भी नहीं ढ़ोना पड़ता है, न ही मोदी जी को रास्तें में जाम का सामना करना पड़ा। एक पीएम के काफिले के कारण आम लोगों को रुकना पड़ता है, ऐसे में मोदी जी के थकते का तो सवाल ही नहीं उठता है।

ये मीडिया जो कहती है कि मोदी जी थकते क्यों नहीं है, उनसे कोई कहे कि वो मोदी का गुणगान करते- करते अगर थक गए हो, तो वो थोड़ा आराम कर ले। अरे हमें माफ करिएगा हम तो भूल ही गए थे कि ये तो मोदी का गुणगान भी कापी-पेस्ट के मेसेज से ही करते होगे। ऐसे में थकान का तो सवाल ही नहीं उठता है। अगर मीडिया सरकार से सही सवाल पूछने लगे, तो शायद देश की तस्वीर ही बदल जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

विभा रानी: जिन्होंने रोग को ही राग बना लिया

आम्रपाली के नगरवधू से एक बौद्ध भिक्षुणी बनने तक का सफर ....

आह से वाह तक का सफर : अर्चना सतीश