बलिया से बॉलीवुड (फ़िल्म गीतकार --- डॉ सागर )

डाॅ. सागर का जन्म उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले के ककरी गाँव में हुआ ।प्रारंभिक शिक्षा बलिया से पूरी करने के बाद वे उच्च शिक्षा के लिए बी. एच. यू. और जे. एन. यू. गए। जे. एन. यू. से एम. ए., एम. फिल. और पीएच. डी. की पढ़ाई पूरी की । इन्होंने त्रिलोचन शास्त्री के काव्य संग्रह ताप के ताए हुए दिन पर एम.फिल एवं पीएच.डी डिग्री समकालीन हिंदी कविता में प्रतिरोध : स्त्री काव्य लेखन के विशेष संदर्भ में , टॉपिक पर प्राप्त की । इन्होंने अपनी पीएच.डी साहिर लुधियानवी को समर्पित की है । 2011 में इन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर गीतकार के रूप में काम करने के लिए मुंबई की तरफ रुख किया। परिवार की आर्थिक स्थिति ख़राब होने की वजह से इन्हें बचपन से ही तोड़ देने वाले संघर्षों का सामना क़दम दर क़दम करना पड़ा है। दरअसल डाॅ. सागर अपने जन्म स्थान बलिया में बचपन के दिनों में ही बहुत मशहूर थे। लोकजीवन के छोट -छोटे प्रतीकों और बिंबों को इतनी ख़ूबसू...