कथक के स्वरुप को मरने से बचाना होगा : कांतिका मिश्रा

कांतिका, ये नाम जब पहली बार सुना तो सबसे पहले मन में यही सवाल आया की आखिर इस नाम का मतलब क्या है। ये भी पता चला की ये एक कथक नृत्यांगना हैं। मन में ख्याल आया कि कोई उम्रदराज़ महिला होंगी कुछ पके हुए अनुभवों वाली। लेकिन जब मुलाक़ात हुई तो मेरे ये सारे पूर्वाग्रह धरे के धरे रह गए। वास्तव में कांतिका एक युवा नृत्यांगना हैं जो कत्थक को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रयासरत हैं। अपने ब्लॉग के सिलसिले में कांतिका से हुई ये मुलाक़ात बेहद रोचक और अर्थपूर्ण रही। अपनी पूरी बातचीत के दौरान हमने पाया की कांतिका ऊर्जा, प्रतिभा और ज्ञान से भरी हुई एक ऐसी युवा नृत्यांगना हैं जो सिर्फ नृत्य ही नहीं करती हैं बल्कि समाज जीवन और कला के विभिन्न पहलुओं के प्रति जागरूक भी हैं - कांतिका सबसे पहले तो आप हमें अपने नाम का मतलब बताइये। मुझे अपना नाम हमेशा से ही बिलकुल अलग लगता था। मैं अक्सर सोचती थी की आखिर मेरे नाम का मतलब है क्या। जब मैंने अपने घर में सबसे जाने की कोशिश की तो सबने यही बताया की काँति क...