कुछ अलग करने की चाह ने बनाया डिज़ाइनर


 * रीतिका शुक्ला  
   
क्रिएटिव लोगो की दुनिआ में सफल होने का एक मंत्र है ,और वो है "आउट ऑफ़ बॉक्स " सोचो। ये सुनने में थोड़ा सा अटपटा सा लगता है लेकिन आज मैं आपको एक ऐसी यंग डिज़ाइनर से मिलाऊगी। जिनको क्रिएटिविटी का भण्डार कहना गलत नहीं होगा। क्यूट और एनर्जेटिक यंग डिज़ाइनर का नाम जूही मल्होत्रा है। जो दिल्ली बेस्ड डिज़ाइनर है। जूही ने 2011 में Pearl Academy से फैशन डिज़ाइन से ग्रेजुएशन किया। और फिर मनीष अरोरा के साथ 2 साल काम किया।  
  फैशन स्टडीज करने से पहले से ही जूही कुछ न कुछ क्रिएटिव वर्क करती रहती थी। हमेशा से कुछ अलग करने की चाह थी और इसी सपने को साकार भी किया। 2014 में जूही ने अपना खुद का ब्रांड लांच किया और इस ब्रांड का नाम है JUHI MALHOTRA



जब मैने जूही के कलेक्शन को पहली बार देखा तो मै खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पायी। आप जहाँ तक देखो वह कुछ नया और क्रिएटिव दिखेगा। 



अगर आप अपने हैंडबैग्स बोर हो गए है और कुछ फंकी टॉय करना चाहते है तो JUHI MALHOTRA  के थ्रेड बैग्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है ।



JUHI MALHOTRA के हैंडीक्राफ्ट आल ओवर इंडिया में available है। साथ ही यह ब्रांड ऑनलाइन भी available है। 



अगर आप अपने किसी ख़ास को कुछ गिफ्ट करना चाहते है तो आपको यहाँ कस्टमाइज गिफ्टिंग ऑप्शन मिल जाता है। और ये महज गिफ्ट नहीं है, ये आपके वो सपने है जिनको ये ब्रांड कस्टमाइज करता है। 



जूही ने नयी क्लोथिंग रेंज हाल ही में लांच की जो बहुत कलरफुल है और बेहद खूबसूरत भी। इन क्लोथिंग रेंज में छोटी - 2 डिटेल्स का ध्यान रखा है। हैंडमेड necklines से लेकर  कलरफुल पोम - 2 , एंटीक कॉइन्स , seashells ,हैंडमेड जयपुरी बर्ड्स , हैण्डक्राफ्टेड बटन और अन्य एक्सेसरीज का इस्तेमाल किया गया है। 



अगर आप अपने होम को किसी ख़ास थीम के मुताबिक डेकोरेट करना चाहते है। तो ये आपका ड्रीम स्टोर हो सकता है। 



जहा हमारी सोच ख़तम हो जाती है जूही की सोच वहाँ से शुरू होती है। तभी उनका कलेक्शन इतना इनोवेटिव और यूनिक है। 


जूही मल्होत्रा के स्टोर के हेंडीक्राफ्ट किसी एक age ग्रुप या gender तक सीमित नहीं है। उनका मकसद है की वो अपने प्रोडक्ट के माध्यम से सभी के चेहरों पर मुस्कराहट ला सके। और तभी उनकी टैग लाइन भी है.......... Exclusive handicrafted products with the labour of love .  

https://www.facebook.com/labeljuhimalhotra/
Contact no  : 9811783367
Email id : juhimalhota16@hotmail.com
We customize your dreams !

Comments

Popular posts from this blog

विभा रानी: जिन्होंने रोग को ही राग बना लिया

आम्रपाली के नगरवधू से एक बौद्ध भिक्षुणी बनने तक का सफर ....

आह से वाह तक का सफर : अर्चना सतीश