एक साल पूरे होने की ख़ुशी में 'मे आई कम इन मैडम' में मना होली का जश्न

होने पिछले वर्ष सात मार्च को लाइफ ओके चैनल पर शुरू हुआ कॉमेडी धारावहिक' मे आई कम इन मैडम' आज लोकप्रियता की ऊंचाइयां छू रहा है। हर एपिसोड में बेहतरीन कहानी  गुदगुदाने वाले संवाद सधा हुआ निर्देशन और सभी कलाकारों का उम्दा अभिनय इस कॉमिक धारावाहिक को सबसे अलग बनाते हैं।
सीरियल के एक साल की ख़ुशी को धारावाहिक के सभी कलाकारों ने मिल कर सेलिब्रेट किया। चूँकि होली भी पास है इसलिए सेलिब्रेशन की वजह भी दुगुनी थी और इसलिए मस्ती भी दोगुनी हुई। आइये तस्वीरों के ज़रिये जानते  हैं कैसे मनाई यूनिट ने होली की एडवांस पार्टी।
                                                     ये हैं ' मे आई कम इन मैडम' धारावाहिक  में खिलौनी का किरदार निभा रहे साहेब दास  मानिकपुरी और भूपेश का किरदार कर रहे है दीपेश भान। साहेब दास मानिकपुरी इसके पहले ऍफ़ आई आर और भाभी जी घर पर हैं में अलग अलग चरित्र निभा चुके हैं। इसके अलावा फिल्मों और एड फिल्मों में अपने अभिनय के जौहर दिखा चुके हैं।दीपेश भान भी टीवी का पहचान हुआ चेहरा हैं और इस समय  भाभी जी घर पर हैं में एक अहम् किरदार निभा रहे हैं।


और ये है धारावाहिक मे आई कम इन मैडम के कलाकारों  की पूरी  टीम। इसमें दिख रहे हैं साहेब दास यानि खिलौनी, दीपेश यानि भूपेश, सपना सिकरवार यानि कश्मीरा, संदीप आनंद , यानि साजन, शोमा राठौर यानि कश्मीरा  की माँ रामवती, नेहा पेंडसे यानि संजना और अनूप उपाध्याय यानि मि. छेदीलाल।

चलते चलते ये सारी तस्वीरें हम से साझा करने के लिए साहेब दास  मानिकपुरी जी का बहुत बहुत धन्यवाद बधाई और शुभकामनायें। 
  पूजा 

Comments

  1. होली से पहले होली

    क्या बात है

    ReplyDelete
  2. होली से पहले होली

    क्या बात है

    ReplyDelete
  3. Happy Holi to Pooja ji, Ritika ji, Supriya ji & whole team of Khidkiyan..

    ReplyDelete
  4. Happy Holi to khidki team!!

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

विभा रानी: जिन्होंने रोग को ही राग बना लिया

आम्रपाली के नगरवधू से एक बौद्ध भिक्षुणी बनने तक का सफर ....

आह से वाह तक का सफर : अर्चना सतीश