एक साल पूरे होने की ख़ुशी में 'मे आई कम इन मैडम' में मना होली का जश्न
सीरियल के एक साल की ख़ुशी को धारावाहिक के सभी कलाकारों ने मिल कर सेलिब्रेट किया। चूँकि होली भी पास है इसलिए सेलिब्रेशन की वजह भी दुगुनी थी और इसलिए मस्ती भी दोगुनी हुई। आइये तस्वीरों के ज़रिये जानते हैं कैसे मनाई यूनिट ने होली की एडवांस पार्टी।
ये हैं ' मे आई कम इन मैडम' धारावाहिक में खिलौनी का किरदार निभा रहे साहेब दास मानिकपुरी और भूपेश का किरदार कर रहे है दीपेश भान। साहेब दास मानिकपुरी इसके पहले ऍफ़ आई आर और भाभी जी घर पर हैं में अलग अलग चरित्र निभा चुके हैं। इसके अलावा फिल्मों और एड फिल्मों में अपने अभिनय के जौहर दिखा चुके हैं।दीपेश भान भी टीवी का पहचान हुआ चेहरा हैं और इस समय भाभी जी घर पर हैं में एक अहम् किरदार निभा रहे हैं।
और ये है धारावाहिक मे आई कम इन मैडम के कलाकारों की पूरी टीम। इसमें दिख रहे हैं साहेब दास यानि खिलौनी, दीपेश यानि भूपेश, सपना सिकरवार यानि कश्मीरा, संदीप आनंद , यानि साजन, शोमा राठौर यानि कश्मीरा की माँ रामवती, नेहा पेंडसे यानि संजना और अनूप उपाध्याय यानि मि. छेदीलाल।
चलते चलते ये सारी तस्वीरें हम से साझा करने के लिए साहेब दास मानिकपुरी जी का बहुत बहुत धन्यवाद बधाई और शुभकामनायें।
पूजा
Thnx puja ji..
ReplyDeleteThnx puja ji..
ReplyDeleteहोली से पहले होली
ReplyDeleteक्या बात है
होली से पहले होली
ReplyDeleteक्या बात है
Happy Holi to Pooja ji, Ritika ji, Supriya ji & whole team of Khidkiyan..
ReplyDeletethanks arpit ji
DeleteHappy Holi to khidki team!!
ReplyDeletethank u ankush
Delete