हैंगआउट with SHEROES' hangout

रीतिका शुक्ला




बहुत दिनों पहले हमने शेरोज के बारे में सुना था। ये एक कैफ़े है जिसे एसिड अटैक सरवाइवर्स रन करते हैं। ब्लॉग के लिए एक स्टोरी करने के दौरान हमें लगा की एक बार शेरोज भी देखना चाहिए। फिर हमने तय किया एक दिन और पहुँच गए गोमती नगर शेरोज कैफ़े में। मन में थोड़ी झिझक थोड़ा डर था। पता नहीं कैसा माहौल हो कैसे लोग हो लेकिन जब हम यहाँ पहुंचे तो हमने पाया कि वहां का माहौल बहुत खुशनुमा था।

SHEROES' Hangout को मिले अवार्ड्स 
आर्डर लेती जीतू जो कि एसिड अटैक survivor है
 वहाँ सबके चेहरो पर मुसकुटाहट थी। रिसेप्शन एरिया में जीतू थी जिन्होंने हमारा स्वागत किया एक प्यारी सी मुस्कराहट के साथ। जीतू एक जिंदादिल लड़की है जिसका सपना है कि वो एक पुलिस ऑफिसर बने। इसके बाद मेरी नज़र वहाँ पर लगे पोस्टर्स पर पड़ी जिसमे STOP ACID ATTACK का मैसेज था। लखनऊ में यूँ तो बहुत से कैफ़े है लेकिन ये कैफ़े उन सबसे अलग है।SHEROES' Hangout में आपको हर दिन कुछ स्पेशल बनाता है। आज जो लिस्ट लगी है उसमे अधिकतर मेरे पसंद की चीजे थी। यहाँ हमारी नज़र उन अवार्ड्स पर भी पड़ी जो शेरोज को मिले हैं।

SHEROES' Hangout में रोज होता है कुछ स्पेशल 

SHEROES' Hangout में चहल -पहल 
SHEROES' Hangout की एक खासियत और भी है और वो है यहाँ की लाइब्रेरी। यहाँ पे हर टाइप की बुक्स है ,जो आप चाय या कॉफ़ी के चुस्कियो के साथ पढ़ सकते हो जैसे हमने किया। मुझे तो वह चाचा चौधरी की कॉमिक भी मिली ,लगा जैसे कि बचपन दोबारा से आ गया हो।

किताबो का संग्रह जो बड़ा अनोखा है यहाँ आपको हर प्रकार की पुस्तके मिल जाएगी 
मेरे लिए ये जगह जन्नत से कम नहीं थी,कहते है कि
किताबे इंसान के सच्चे मित्र है 
चाय की चुस्कियो के साथ लिया कॉमिक बुक का आनंद 

जब मै वहाँ की लाइब्रेरी को एक्सप्लोर कर रही थी, तभी रुपाली हमारे लिए कॉफ़ी ले कर आई। जब मैंने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि वो एक उभरती हुई भोजपुरी अदाकारा थी और एक दिन अचानक उन पर एसिड अटैक हुआ जिसने उनके जीवन को बदल दिया। बहुत मुश्किले आयी लेकिन रुपाली ने हिम्मत नहीं हारी। वो हर उस लड़की के लिए एक मिसाल है जो एक हादसे के बाद हिम्मत हार जाती है।आज भी रुपाली के सपनो में वही ताकत है वो कहती है कि मैं एक अभिनेत्री बनना चाहती हूँ। जब मैं रुपाली से बात कर रही थी तो उनके चेहरे पर गजब का आत्मविश्वास था और एक प्यारी सी मुस्कराहट। ये मुस्कराहट वहाँ सबके चेहरो पर थी। चाहे वो SHEROES' Hangout के कर्मचारी हो या फिर वह पर आने वाले लोग क्यों न हो।
रुपाली की मुस्कराहट ने जब चाय के स्वाद को और बढ़ा दिया 

यहाँ आकर मुझे दोबारा बचपन के दिन याद आये .... बहुत अरसा हो गया था कैरम खेले हुए। 

सेल्फी टाइम : परफेक्ट सेल्फी 

 SHEROES' hangout में हमारी मुलाकात सलीम रिज़वी जी से हुई जो पेशे से पत्रकार है। उन्होंने हमसे अपना अनुभव सांझा किया कि बिना औरत के तसव्वुर करे तो ब्रह्मांड सूना लगेगा। यहाँ आकर उनको भी इन महिलाओ से प्रेरणा मिली है और एक अद्भुत एहसास हुआ है। साथ ही उन्होंने बोला कि इंसान की फितरत ही है जो एसिड अटैक जैसे को अंजाम दे रही है। हमने कई और लोगो से भी बात की उन्होंने अपने अनुभवो को हमसे साँझा किया कि उनको यहाँ आकर समय बिताना अच्छा लगता है। इस कैफ़े की हर बात ख़ास है। यहाँ पर मन को सुकून मिलता है। साथ ही यहाँ के खाने का कोई जवाब नहीं। क्योकि ये महिलाये यहाँ दिल से काम करती है। गौरतलब है की SHEROES' hangout में लगभग 20 एसिड अटैक survivor काम करती है जिनकी तीन शाखाए आगरा ,लखनऊ और उदयपुर में है। इसकी शुरुआत आगरा से हुई थी।
             अब हम आप सबकी मुलाकात SHE + HEROES + HANGOUT = SHEROES' HANGOUT  की पूरी टीम से मुलाकात कराते है। रुपाली ,आसमा ,विमला और जीतू  ये चारो यहाँ के रियल heros है । इन्होंने समाज के इस भ्रम को तोडा कि अगर एक लड़की के चेहरे की खूबसूरती को खत्म कर दो तो वो खुद बा खुद खत्म हो जाएगी। एक औरत कमजोर नहीं है ,वो पूरी दुनिया का सृजन करती है।

हमारी हीरोज रुपाली ,आसमा ,विमला और जीतू
हम आपके जस्बे को सलाम करते है 
 आप इन सबकी आँखों में एक गजब की चमक देख सकते है .....और बातो में गजब का आत्मविश्वास। वो नहीं डरती किसी के कुछ कहने से क्योकि इन्हें खुद पर यकीन है। "खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है।"कामयाब इंसान खुश रहे न रहे, खुश रहने वाला इंसान जरुर कामयाब होता है। जाते जाते मैं आप सबको एक ही मैसेज देना चाहती हूँ।प्लीज  STOP ACID ATTACK 
आप भी एसिड अटैक survivor की हेल्प कर सकते है।

DONATION LINK :

https://ket.to/sheroes


Comments

  1. Nicely written article to promote a good cause. Thanks Ritika.

    ReplyDelete
  2. Welcome....I am doing nothing for them,even They are inspiration for our socity :)

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

विभा रानी: जिन्होंने रोग को ही राग बना लिया

आम्रपाली के नगरवधू से एक बौद्ध भिक्षुणी बनने तक का सफर ....

आह से वाह तक का सफर : अर्चना सतीश