जॉब इंटरव्यू के लिए कैसे हो आपके परिधान ?
"First impression is the last impression"ये कहावत तो आप सबने सुनी ही होगी। लेकिन इसका एक जॉब इंटरव्यू के लिहाज से बहुत ज्यादा महत्व है।
परिधान उस स्थान पर आपकी गंभीरता और विशेषता को व्यक्त करता है. इससे यह भी पता चलता है की वह आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है. साथ ही आपका परिधान उस व्यक्ति विशेष , जिससे आप मिलने जा रहे है , उसके साथ आपके संबंधों को भी दर्शाता है . यदि आप अपने किसी दोस्त की पार्टी में जाते है तो आप उसी के मुताबिक परिधानों का चयन करते है , और दूसरी तरफ यदि आप किसी बिज़नेस मीटिंग में जाते है तो फॉर्मल क्लोथ्स पहनते है।जब हम किसी व्यक्ति विशेष से पहली बार मिलते है तो वह थोड़े ही समय में हमारे बारे में कुछ अनुमान लगा लेता है। और यह हमारे अपीयरेंस , बॉडी लैंग्वेज ,मैंनेरिस्म और हमारे परिधानों के चयन को देख कर लगा लिया जाता है।
ये सही है की हमारा आचरण, हमारी अंतर्वैयक्तिक , बुद्धिमता और हमारी काबिलियत एक इंटरव्यू
के महत्वपूर्ण तत्व है, पर साथ ही हमारा पहनावा जो सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, और हम इससे नज़र अंदाज़ नहीं कर सकते है। एक सही परिधान आपकी उस छवि को अभिव्यक्त करता है, जिस रोल के लिए आप इंटरव्यू देने जा रहे है। आपका पहनावा यह भी बताता है की आप उस इंडस्ट्री के नेचर को भली प्रकार से जानते है या नहीं। ध्यान रहे की कुछ इंडस्ट्रीज कस्टमर से सीधे डील करती है, वहाँ पर आपकी इमेज का प्रभाव कस्टमर पर ज्यादा पड़ता है। ऐसे में उन उद्योग में आपकी वेशभूषा को ज्यादा गंभीरता से देखा जाता है, जैसे कि होटल इंडस्ट्री , एविएशन , इत्यादि।
कैसे करे इंटरव्यू की सही तैयारी
हमेशा यह ध्यान रखे कि आपका परिधान आप जिस पोजीशन के लिए जा रहे हों , उससे मैच करे , ताकि आपको इंटरव्यू लेते समय नोटिस किया जाए और आपको उस पोजीशन पर एक ही झलक में इमेजिन कर सके। लेकिन कभी अपनी ओर ध्यान आकर्षित कर इंटरव्यू के परिधान में कुछ चीजों को बदल सकता है, जैसे की, पैंट के कट्स और फिट्स, कालर , कपड़ो के रंग , टॉप और शर्ट के डिजाईन इत्यादि।गौरतलब है कि एक बेसिक प्रोफेशनल ड्रेस में ज्यादा बदलाव नहीं आता,तो यह मान कर चले की अपनी इंटरव्यू ड्रेसिंग को फैशनेबुल और प्रेसेंटेबले बनाने के लिए ` बैक टू बेसिक ‘ का फ़ॉर्मूला अपनाये।
आप अपने परिधान में कुछ एक्सेसरीज को यूज़ कर उसे और भी बेहतर बना सकते हैं, जैसे कि शर्ट्स के कफलिंक्स , हल्के और सिल्क लुक के स्कार्व्स , टाई और ब्रोचेस इत्यादि , प्रयोग कर के आपके परिधान के चुनाव में रंगों, उसकी क्वालिटी और कपड़ो के नेचर को भी ध्यान में रखना चाहिए।
इंटरव्यू में कलर्स का रोल : ये कुछ कलर्स है जिन्हें निश्चित रूप से जॉब इंटरव्यू में पहना जा सकता है।

वाइट - जो कि क्लैरिटी को दिखाता है।
ब्लैक - कॉन्फिडेंस और चतुरता।
ग्रे -लॉजिकल / एनालिटिकल।
ब्लू -विश्वसनीय और कॉन्फिडेंट।
फैब्रिक : क्रिस्प और कॉटन प्रेफर कीजिये, जो की आपकी पाजिटिविटी और फर्मनेस को दिखता है.सर्दियों के मौसम में कोएट्स भी पहन सकते है.
Cost & क्वालिटी : आपका परिधान एक अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए, ये आपकी सही चुनाव की एबिलिटी को प्रत्यक्ष करता है। गौरतलब है कि आपका परिधान साफ़ सुथरा और वेल प्रेसेंटेड होना चाहिए, उस पर से लटकते हुए धागे, और हैंग टैग्स ध्यान से हटा ले। कभी -कभी जल्दबाजी में लोग ऐसी गलतियां भी कर देते है।
यदि एक फीमेल बिज़नेस फॉर्मल में स्कर्ट पहनना पसंद करती है तो यह विशेष ध्यान रहे की आपकी स्किन विज़िबल ना हो, इसके लिए स्टॉकिंग्स पहन सकती है. मॉल्स मिड काफ लेंथ के डार्क रंग के मोज़े पहने, जिससे कि बैठते समय आपकी एडियाँ ना नज़र आये।
शूज : लेदर के जूते, स्लिप
-ऑन ब्राउन और काले रंगों के, फीमेल्स इनके आलावा सफ़ेद रंग के जूते भी पहन सकती है,

ज्वेलरी और कॉस्मेटिक:
-घड़ी , अंगूठी और एयरिंग्स , जो की आपके परिधान को कॉम्पलिमेंट करे , पहन सकते है।
-मेकअप वही करें जो आपको थोडा पोलिश करे, ना कि पेंट करे।
नाखून साफ़ और सुथरे, प्रोपरली शेप्ड होना चाहिए, पारदर्शी नेल पेंट का भी प्रयोग किया जा सकता है।
Purse एंड बैग: छोटा और स्लीक होना चाहिए, उसका रंग शूज के रंग से कोआर्डिनेट करे तो बेहतर है।


* रीतिका शुक्ला
Really impressive article.
ReplyDelete